राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के लिए फ्लैट से कूदा आरोपी, उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप - CYBER THUG ARRESTED

उदयपुर जिले में साइबर अपराधियों को पकड़ने गई डूंगरपुर पुलिस के सामने युवक फ्लैट से कूद गया. इससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस से बचने के लिए फ्लैट से कूदा आरोपी
पुलिस से बचने के लिए फ्लैट से कूदा आरोपी (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 4:57 PM IST

डूंगरपुर : उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियो को पकड़ने गई डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस के सामने एक युवक ने फ्लैट से छलांग लगा दी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मौके से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों ने आसपुर थाना पुलिस पर युवक से मारपीट करने और लापरवाही के कारण युवक की मौत के आरोप लगाए हैं.

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाने के थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि 10 जनवरी की शाम को ऑनलाइन ठगी के एक प्रकरण में साइबर अपराधियों की लोकेशन उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में मिली थी. इस पर आसपुर और साइबर सेल की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान दो युवकों के मोबाइल से अश्लील फोटो और फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रमाण मिले. कार्रवाई के दौरान पिंडावल निवासी रमेश पाटीदार नाम का अन्य युवक पुलिस से बचने के लिए बालकनी से कूद गया. इससे वह गंभीर घायल हो गया. घायल को उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस से बचने के लिए फ्लैट से कूदा आरोपी (ETV Bharat Udaipur)

पढे़ं.ऑपरेशन साइबर शील्ड : ई-मित्र की ID देने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर से कर रहे थे ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. युवक की मौत के मामले की जांच उदयपुर जिले की हिरण मगरी थाना पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details