रायपुर :राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत गोडाउन का ताला तोड़कर लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक समान की चोरी करने के मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने एक नाबालिग समेत 2 आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने राजेंद्र नगर थाना के अमलीडीह स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोडाउन को अपना निशाना बनाया था.
चोरी के मामले में दो गिरफ्तार :चोरी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तीन आरोपी अब भी फरार हैं. पकड़े गए आरोपी जतिन तालरेजा इसके पहले तेलीबांधा थाना अंतर्गत फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में जेल भी जा चुका है. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त की है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस ने धारा 305, 331 (4) 3 (5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है.
गोदाम का ताला तोड़कर चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
पश्चिम एडिशनल एसपी दौलतराम पोर्ते ने बताया कि पीड़ित शोभित इसरानी ने थाना राजेंद्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह तेलीबांधा रायपुर में अपने परिवार के साथ रहता है. अमलीडीह रोड वैशाली रेसीडेंसी के सामने इलेक्ट्रिक की दुकान और गोदाम है. पीड़ित के गोदाम में 7 अक्टूबर की रात को गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
सूचना के आधार पर राजेंद्र नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. जिसकी तलाश पुलिस लगातार की जा रही है-दौलतराम पोर्ते, पश्चिम एडिशनल एसपी
राजेंद्र नगर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इलेक्ट्रिक दुकान और गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से जानकारी इकट्ठा की गई. इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान में वायर, फ्लड लाइट, स्ट्रीट लाइट, स्विच और कुछ नकदी रकम की चोरी हुई थी. पुलिस ने चोरी हुए 5 लाख का सामान सहित घटना में उपयोग किए गए दोपहिया वाहन को भी बरामद कर लिया है.