देहरादून:रुड़की निवासी एक व्यक्ति के साथ 43 लाख से अधिक धनराशि की धोखाधड़ी मामले में आरोपी को इंदौर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयोग बैंक खाते का SMS अलर्ट नंबर सहित मोबाइल फोन, पास बुक व चेक बुक बरामद हुई है. आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक-इंस्टाग्राम) पर विज्ञापन के माध्यम से पीड़ितों से संपर्क करते थे और स्टॉक ट्रेडिंग और IPO में निवेश करके अधिक मुनाफे का लालच देकर धनराशि जमा करवाते थे. साथ ही स्टॉक ट्रेडिंग के लिए gpc.boutique नाम की फर्जी वेबसाइट पर खाता खुलवाकर पीड़ितों को करोड़ों का मुनाफा सहित धनराशि दर्शाकर लालच देकर ठगी की जाती थी.
जून 2024 में दर्ज हुआ था केस:रुड़की निवासी एक व्यक्ति द्वारा जून 2024 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसमें बताया गया कि एक दिन उसके इंस्टाग्राम आईडी पर स्टॉक ट्रेडिंग की जानकारी संबंधित एक विज्ञापन आया और उसे व्हाट्सएप ग्रुप Fortune Alliance 701 और SVIP-2717 से जोड़ा गया, जिसमें उसे स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया गया.
निवेश के नाम पर अधिक मुनाफे का दिया जाता था लालच:इसके बाद एक वेबसाइट https://gpc.boutique/#/pages/login/login उपलब्ध कराई गई और उसके आधार कार्ड और पेन कार्ड आदि की प्रतियां ली गई. वेबसाइट पर ही पीड़ित का एक खाता खोला गया और बताया गया कि उनके द्वारा किए गये निवेश का जितना भी मुनाफा होगा, वो उनके खाते में जमा होगा. ये भी कहा गया कि वो खाते की डिटेल भी वेबसाइट पर ही देख सकते हैं.
स्टॉक ट्रेडिंग के नाम ठग करते थे ठगी:पीड़ित कोविश्वास दिलाया गया कि स्टॉक मार्केट सोमवार से शुक्रवार चलता है, जिसमें सोमवार से शुक्रवार में सुबह 9 से दोपहर 3:30 बजे तक वो अपना पैसा अपने खाते से निकाल सकते हैं. फिर पीड़ित ने अपनी मुनाफा रकम में से ₹2 हजार रुपए निकाले का आग्रह किया तो ठगों द्वारा पीड़ित को रुपए अदा किए गए. जिसके बाद प्रलोभन के जाल में फंसा कर मेरठ, गुजरात, पश्चिम बंगाल स्थित अलग-अलग बैंक खातों में पीड़ित व्यक्ति से पैसा जमा करवाया गया. वेबसाइट पर स्टॉक ट्रेडिंग निवेश से पीड़ित के खाते में 1,80,56,050 रुपए मुनाफा राशि दर्शायी गई. 23 मई 2024 को 2,26,25,365 रुपए मुनाफा रकम दर्शायी गई. इससे पीड़ित को विश्वास हो गया कि स्टॉक ट्रेडिंग से उसको काफी मुनाफा हो रहा है.