पुष्पेन्द्र सिंह, निरीक्षक, डूंगरपुर रसद विभाग (ETV Bharat Dungarpur) डूंगरपुर. जिले के गलियाकोट ब्लाक के गरियाता गांव के राशन डीलर खाद्य सुरक्षा योजना का 107 क्विंटल 29 किलो गेहूं डकार गया. डूंगरपुर के रसद विभाग की ओर से की गई जांच में ये खुलासा हुआ है. मामला सामने आने के बाद रसद विभाग ने राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया. आरोपी राशन डीलर को गेहूं की भरपाई के निर्देश दिए हैं.
रसद विभाग के निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर को गरियाता के राशन डीलर के खिलाफ गेहूं के गबन की शिकायत मिली थी. इस पर कलेक्टर ने रसद विभाग को मामले की जांच के आदेश दिए थे.
पढ़ें: फाइनेंस कंपनी में लाखों का गबन करने वाले शातिर कर्मचारी गिरफ्तार, एमपी से पकड़ कर लाई पुलिस
रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राशन डीलर मोहनलाल रोत के गोदाम की जांच की. जांच में राशन डीलर की पोस मशीन के स्टोक के मुकाबले गोदाम में 107 क्विंटल 29 किलो राशन का गेहूं कम मिला. इस सम्बन्ध में जब जांच टीम ने राशन डीलर से जवाब मांगा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया. इस पर रसद विभाग ने राशन डीलर मोहनलाल रोत का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया. आरोपी राशन डीलर को गेहूं की भरपाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि यदि राशन डीलर ने गेहूं की भरपाई नहीं की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.