दौसा.जिले से गुजर रहे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. बीती रात भी जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जिले के राहुवास थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पिकअप में जानवरों को लेकर चालक पिंटू (35) पुत्र धारा बंजारा निवासी गोपीपुर कोटपुतली दिल्ली की तरफ जा रहा था. वहीं उसके साथ राजू बंजारा पुत्र बहादुर बंजारा निवासी बनगोड़ी पिलानी और शेरू बंजारा (19) पुत्र लवाणा सारदा गंगापुर भी पिकअप में मौजूद थे. इस दौरान रात करीब ढाई बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पिलर नंबर 212.4 के पास पिकअप का टायर फट गया.
पढ़ें: जानलेवा साबित हो रहे हैं आवारा गौवंश, 5 साल में 13 लोगों की गई जान, सड़कों पर घूम रहे हैं 73 हजार गौवंश - Stray cattle
पिकअप रोकते ही कैंटर ने मारी जोरदार टक्कर : रात के समय पिकअप का टायर फटने के चलते चालक पिंटू ने एक्सप्रेसवे पर रोड़ किनारे जैसे ही पिकअप को रोका, पीछे से आ रहे कैंटर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप मौके पर ही पलट गई. वहीं चालक पिंटू पिकअप के नीचे दब गया. इस दौरान सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर एएसआई रमेशचंद जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पिकअप के नीचे बुरी तरह फंसे चालक को काफी मुश्किलों के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ा :थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद मृतक पिकअप चालक पिंटू के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पिकअप में सवार राजू बंजारा और शेरू बंजारा को एनएचएआई की एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान गंभीर घायल राजू बंजारा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है. वहीं मृतकों के बारे में उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.