नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से मेरठ को कनेक्ट वाले डीएमई हाईवे पर रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यह दुर्घटना हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी पर सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी. ये तीनों दिल्ली के निवासी थे. हादसा सुबह करीब 3:18 बजे का है, जिसमें मौके पर ही तीनों व्यक्तियों की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान त्रिलोकपुरी, दिल्ली के 21 वर्षीय बिट्टू उर्फ विकास, 30 वर्षीय अंशु उर्फ मनमोहन, और 25 वर्षीय विपिन भट्ट के रूप में हुई है. हादसे के बाद, स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके. तीनों प्रतिबंध के बावजूद डीएमई पर सुबह करीब सवा तीन बजे स्कूटी पर बैठकर दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहे थे.
घटना का सामने आया सीसीटीवी फुटेज. (CCTV) इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि "हम मामले की जांच कर रहे हैं और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी स्पष्ट होगी. दुर्घटना दिल्ली से मेरठ जाने वाले साइड पर हुई है और फिलहाल वाहन की पहचान नहीं हो सकी है."
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा,3 की मौत (ETV BHARAT) पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके. हादसे के बाद पुलिस ने तीनों मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. तीनों युवकों की मौत से परिवारों में शोक की लहर है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर संभव जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी चालक और वाहन को पकड़ने का आश्वासन दे रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में Hit and Run Case; बाइक से जा रहे वकील को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
ये भी पढ़ें :नोएडा में ट्रक ने 8 साल के मासूम को रौंदा, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर किया पथराव