मुजफ्फरनगर/ लखनऊ : यूपी में बुधवार को हुए दो अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा मुजफ्फरनगर के बुढाना कस्बे में हुआ. जहां भट्ठे की मिट्टी लेकर जा रहा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हिंडन नदी में गिर गया. इसमें चालक समेत दो लोगों की जान चली गई. वही लखनऊ में मजदूरी करने बाइक से जा रहे साले बहनोई नीलगाय से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में बहनोई की मौत हो गई.
मुजफ्फरनगर बुढाना सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से ईंट भट्ठे में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी मुरादाबाद ला रहा ट्रक बुधवार अलसुबह करीब तीन बजे अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हिंडन नदी में गिरकर गया. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर ट्रक सवार चार लोगों को बाहर निकाला गया. ट्रक सवार अजय पुत्र बबलू निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद, जावेद पुत्र मुन्ना जान निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, छोटेलाल पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद और नील पुत्र हेमराज निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने ट्रक चालक छोटेलाल तथा नील को मृत घोषित कर दिया.
सड़क पर मौत बनकर आई नीलगाय, मजदूर की मौत