गिरिडीह, बगोदर:जिले के सरिया थाना क्षेत्र के लुतियानो गांव में शुक्रवार की देर रात मूसलाधार बारिश के कारण एक घर की मिट्टी की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से एक महिला की दबकर मौत हो गई है. शनिवार को सुबह लोगों की नजर मलबे में दबी महिला के शव पर पड़ी. जिसके बाद शव को मलबे से बाहर निकाला गया.
गिरिडीह में मिट्टी की दीवार गिरने से महिला की मौत मामले में जानकारी देते परिजन. (वीडियो-ईटीवी भारत) घर में अकेली रहती थी महिला
बताया जाता है कि मृतका मीणा देवी घर में अकेली रहती थी. संभावना जताई जा रही है कि मिट्टी की दीवार से दबने के बाद महिला ने बचाव के लिए भरसक आवाज लगाई होगी, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण उसकी आवाज को किसी को सुनाई नहीं पड़ी. जिससे मलबे में काफी देर तक दबे रहने के कारण महिला की मौत हो गई.
मृतका की बेटी ने जताई हत्या की आशंका
इधर, मृतका मीणा देवी की बेटी यशोदा कुमारी ने साजिश के तहत घटना को अंजाम देने का आरोप अपने चाचा पर लगाया है. यशोदा का कहना है कि उसकी मां घर में अकेली रहती थी. दोनों बहन ननिहाल में रहती हैं. यशोदा ने बताया कि पिता बाहर में रहते हैं जो कई सालों से घर नहीं आए हैं.
पुलिस घटना की छानबीन में जुटी
वहीं घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों का बयान भी लिया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर आजसू नेता सह जिप सदस्य अनुप पांडेय भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने घटना को दुखद बताया है. साथ ही मामले की छानबीन करने की मांग पुलिस से की है.
आवास योजना में लाभुक के चयन पर सवाल
जिप सदस्य सह आजसू नेता अनुप पांडेय में सरकारी आवास योजना के लाभुक चयन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मीणा देवी गरीब महिला थी. उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि इस तरह के गरीब परिवारों को पीएम आवास, अबुआ आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अबुआ आवास बबुआ आवास बनकर रह गया है.
ये भी पढ़ें-
लगातार बारिश से बढ़ा बराकर का जलस्तर, बालू उठाने नदी में उतरे चार ट्रैक्टर धार में फंसे - Tractors stuck in Barakar
गिरिडीह में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलसी, एक ही हालत गंभीर
रांची में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से महिला की दबकर मौत, परिजनों ने किया हंगामा