नारायणपुर:जिले के नारायणपुर एसडीएम कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने गुरुवार को छापेमार कार्रवाई की. टीम ने कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एसीबी की इस कार्रवाई से सारे महकमें में हड़कंप मच गया है. ACB की टीम ने नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट SDM शाखा में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ संकेर कुमेटी को 8000 रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
नारायणपुर में रिश्वत लेते SDM दफ्तर का बाबू गिरफ्तार, ACB ने रंगेहाथों दबोचा - Narayanpur SDM office clerk arrest - NARAYANPUR SDM OFFICE CLERK ARREST
नारायणपुर एसडीएम कार्यालय में एसीबी टीम ने एक रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों धर दबोचा है. ACB की कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 11, 2024, 8:47 PM IST
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला: जानकारी के मुताबिक ये मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. यहां चांदनी चौक में रहने वाले लवदेव देवांगन से जमीन के नामांतरण के बदले SDM शाखा में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ संकेर कुमेटी कई दिनों से रिश्वत की मांग कर रहा था. इस कारण लवदेव देवांगन ने मामले की शिकायत ACB जगदलपुर से की. शिकायत के बाद ACB टीम ने जाल बिछा कर रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार कर लिया.
स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की सराहना की: एसीबी जगदलपुर कार्यालय में लवदेव ने शिकायत की थी. लवदेव द्वारा पहले खरीदे गए जमीन के राजस्व रिकॉर्ड में सुधार करवाने के लिए एसडीएम न्यायालय में आवेदन पेश किया था. इस पर सुनवाई के बाद एसडीएम ने उसके पक्ष में आदेश दो माह पूर्व ही पारित कर दिया था. हालांकि कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 संकेर कुमेटी की ओर से आदेश को प्रतिलिपि शाखा में अगली कार्रवाई के लिए भेजने के लिए 8000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी. प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों आरोपी को पकड़वाना चाहता था. शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से ट्रेप आयोजित कर आरोपी बाबू को रंगेहाथों एसीबी की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में ACB प्रमुख ने बताया कि रिश्वतखोरी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है.