कोंडागांव:कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में तैनात कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के सरकारी बंगले में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने शुक्रवार को छापेमार कार्रवाई की. टीआर मेश्राम पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप लगा है. ठेकेदार ने इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि टीआर मेश्राम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है.
घूसखोरी के आरोप में हुई कार्रवाई: पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तुषार देवांगन द्वारा जल संसाधन विभाग में स्टॉप डैम का काम किया जा रहा था. जिसके एक्सटेंशन और चेक जारी करने के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कोंडागांव टीआर मेश्राम की ओर से 7 लाख रुपए की मांग की गई थी. प्रार्थी तुषार देवांगन द्वारा रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपये टीआर मेश्राम को देने के लिए उनके सरकारी निवास पर शुक्रवार को पहुंचा, जहां एसीबी जगदलपुर की टीम ने पहुंचकर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कोंडागांव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.