राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एबीवीपी की छात्राओं ने एसपी सहित पुलिस जवानों को बांधी राखी, पुलिसकर्मियों ने दिया बहनों को सुरक्षा का वचन - Rakhi Tied To Police Personnel - RAKHI TIED TO POLICE PERSONNEL

बाड़मेर में एबीवीपी की छात्राओं ने रविवार को एसपी सहित पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधे. पुलिसकर्मियों ने इस मौके पर छात्राओं को सुरक्षा का वचन दिया.

Rakhi Tied To Police Personnel
एबीवीपी की छात्राओं ने पुलिस जवानों को बांधी राखी (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 6:00 PM IST

बाड़मेर: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर रविवार को बाड़मेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की मंगल कामना की. पुलिसकर्मियों ने उपहार भेंट कर बहनों को सुरक्षा का वचन दिया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर की छात्राओं ने रविवार को पुलिसकर्मियों के राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. एबीवीपी बाड़मेर के विभाग संयोजक भोमसिंह सुंदरा और नगर अध्यक्ष राणसिंह राजपुरोहित, जिला संयोजक कर्णपालसिंह कोटड़ा की उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूनम भाटी, नगर मंत्री दीपू चौहान सहित संगठन से जुड़ी छात्राओं ने कोतवाली पुलिस थाना, पुलिस लाइन और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ओर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा सहित पुलिस अधिकारियों के तिलक लगाकर मुंह मीठा कर उनके हाथों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. पुलिसकर्मियों ने इन बहनों को सुरक्षा का वचन दिया.

पढ़ें:सरकारी स्कूलों में पहली बार मनाया गया रक्षाबंधन, छात्राओं ने छात्रों और गुरुजनों को बांधा रक्षा सूत्र - Raksha Bandhan

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूनम भाटी ने बताया कि प्रेम और सौहार्द के प्रतिक पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के अवसर पर आज हम इन भाइयों के राखियां बांधने आए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग अपने परिवार के साथ तो त्योहार मनाते ही हैं, लेकिन जो हमारी सुरक्षा करते हैं. उनके दीर्घायु व सुरक्षित जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करना हमारा भी कर्तव्य बनता है. नगर मंत्री दीपू चौहान ने कहा कि इससे अपनत्व, स्नेह, एकता बढ़ती है. साथ ही यह त्योहार हमें रिश्तों को मजबूत बनाना सिखाता है. एबीवीपी बाड़मेर के विभाग संयोजक भोमसिंह सुंदरा ने कहा कि समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना बढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details