चंडीगढ़: इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी के सौ दिन की सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बने 100 दिन नहीं बल्कि दस साल और सौ दिन हो चुके हैं. इस दौरान बीजेपी ने हरियाणा प्रदेश को पूरी तरह से गर्त में पहुंचा दिया है.
उन्होंने कहा कि इन दस साल और 100 दिनों में बीजेपी ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नशा, प्रदेश के ऊपर कर्ज और कानून व्यवस्था खराब करने में बढ़ोतरी की है. बिजली के रेट बढ़ा दिए, कलेक्टर रेट बढ़ा दिए हैं, जिससे गरीब आदमी के लिए प्रॉपर्टी खरीदना और भी महंगा हो गया है. बीजेपी सरकार ने केवल अखबार की सुर्खियों में बने रहने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करके झूठी घोषणाएं की हैं और टैक्स के रूप में लिए गए प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई के हजारों करोड़ रूपए बड़े-बड़े विज्ञापनों पर फूंके गए हैं.
अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनावों में जो वादे किए थे उन्हें अब भूल गई है. किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने और महिलाओं को हर महीने 2100 रूपए देने का वादा आज हवा हवाई हो गया है. ओलावृष्टि से खराब हुई 85 हजार एकड़ मुआवजा देने का वादा किया था लेकिन अब तक उसका कोई जिक्र नहीं है. कोर्ट बीजेपी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को पलट रही है, जिसका मतलब है कि सरकार सही फैसले नहीं ले रही.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश पूरी तरह से कर्ज में डूब चुका है और उसी कर्ज को चुकाने के लिए सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है. बीजेपी सरकार के पास सरकारी खजाने में आमद बढ़ाने की कोई ठोस योजना नहीं है और बातें बड़ी-बड़ी कर रहे हैं. हरियाणा के युवाओं को सिर्फ डी-कैटेगरी की सरकारी नौकरी दी जा रही है वहीं ए और बी कैटेगरी की नौकरियां बाहर के लोगों को दी जा रही हैं.