उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या के लिए चलेंगी आस्था स्पेशल, लखनऊ होकर गुजरेंगी 16 ट्रेनें - लखनऊ 16 आस्था स्पेशल

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रेलवे आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इसमें 16 ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 9:59 PM IST

लखनऊ : अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए देश भर से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. पहली बार आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस में भी सीट के लिए श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस ट्रेन में 27 जनवरी तक वेटिंग है. इसके बाद भी 80 फीसदी से ज्यादा सीटें भर चुकी हैं. मंगलवार को रेलवे ने अयोध्या जाने के लिए कई आस्था स्पेशल ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल की अधिसूचना जारी कर दी. उत्तर रेलवे की 16 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनें राजधानी के चारबाग और लखनऊ जंक्शन होकर रवाना होंगी.

देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार से अयोध्या के बीच पिछले दिनों शुरू की गई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. अब आनंद विहार से अयोध्या आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 25 जनवरी को 31 वेटिंग चेयरकार में है तो 26 जनवरी को 51 और 27 को 18 वेटिंग है. यही हाल वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जक्यूटिव क्लास का भी है. ट्रेन में 28 जनवरी के बाद ही कंफर्म टिकट मिल रहे हैं. दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस के स्लीपर में 142, एसी थर्ड में 62 और एसी सेकेंड में 23 तक वेटिंग जा पहुंची है. कैफियात एक्सप्रेस के स्लीपर की वेटिंग 200, एसी थर्ड की वेटिंग 83 और एसी सेकेंड में भी वेटिंग 22 तक हो गई है.

आस्था स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे की तैयारी

देश भर के सभी जोनल मुख्यालयों ने अयोध्या के लिए जनवरी से मार्च तक तिथिवार आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने का आदेश जारी कर दिया है. तीन जोनल रेलवे ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

जोनल : उत्तर रेलवे (लखनऊ होकर गुजरेंगी यह ट्रेनें )

कहां से कहां संचालन की तिथि

हरिद्वार-अयोध्या धाम 25 जनवरी
अयोध्या धाम-हरिद्वार 27 जनवरी
अंब अंदौरा-अयोध्या कैंट 29 जनवरी
अयोध्या कैंट-अंब अंदौरा 31 जनवरी
श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-अयोध्या कैंट 30 जनवरी
अयोध्या कैंट-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक फरवरी
देहरादून-अयोध्या कैंट एक फरवरी
बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन-अयोध्या कैंट दो फरवरी
अयोध्या कैंट-देहरादून तीन फरवरी
अयोध्या कैंट-बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन चार फरवरी
ऊना हिमाचल-अयोध्या कैंट पांच फरवरी
जम्मूतवी-अयोध्या कैंट छह फरवरी
अयोध्या कैंट-ऊना हिमाचल सात फरवरी
अयोध्या कैंट-जम्मूतवी आठ फरवरी
योगनगरी ऋषिकेश-अयोध्या कैंट आठ फरवरी
पठानकोट-अयोध्या कैंट नौ फरवरी
अयोध्या कैंट-योगनगरी ऋषिकेश 10 फरवरी
अयोध्या कैंट -पठानकोट 11 फरवरी
आनंद विहार-अयोध्या कैंट 31 जनवरी, चार व 10 फरवरी
अयोध्या कैंट-आनंद विहार दो, छह व 12 फरवरी
दिल्ली-अयोध्या कैंट 30 जनवरी, तीन व नौ फरवरी
अयोध्या कैंट-दिल्ली एक, पांच व 11 फरवरी
हजरत निजामुद्दीन-अयोध्या कैंट एक व पांच फरवरी
अयोध्या कैंट-हजरत निजामुद्दीन तीन व सात फरवरी
श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-अयोध्या धाम सात फरवरी
अयोध्या धाम-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा नौ फरवरी
अमृतसर-अयोध्या धाम सात फरवरी
अयोध्या धाम-अमृतसर नौ फरवरी
अंब अंदौरा-अयोध्या धाम सात फरवरी
अयोध्या धाम -अंब अंदौरा नौ फरवरी
नई दिल्ली-अयोध्या धाम आठ फरवरी
अयोध्या धाम-नई दिल्ली 10 फरवरी

जोनल रेलवे : दक्षिण पूर्वी

टाटा नगर -दर्शन नगर 29 जनवरी, 19 फरवरी
दर्शन नगर-टाटा नगर 31 जनवरी, 21 फरवरी
बोकारो स्टील सिटी -दर्शन नगर पांच व 26 फरवरी
दर्शन नगर -बोकारो स्टील सिटी सात व 29 फरवरी
रांची-दर्शन नगर 12 फरवरी
दर्शन नगर- रांची 14 फरवरी
बालासोर-दर्शन नगर 16 फरवरी
दर्शन नगर-बालासोर 18 फरवरी
हावड़ा-अयोध्या पांच फरवरी
अयोध्या-हावड़ा सात फरवरी
टाटा नगर-अयोध्या दो फरवरी
अयोध्या -टाटा नगर चार फरवरी

जोनल रेलवे : पूर्व तट रेलवे

पुरी-दर्शन नगर आस्था स्पेशल 30 जनवरी
दर्शन नगर-पुरी आस्था स्पेशल एक फरवरी
खुर्दा रोड-दर्शन नगर दो फरवरी
दर्शन नगर-खुर्दा रोड चार फरवरी
भुवनेश्वर -दर्शन नगर छह फरवरी
दर्शन नगर-भुवनेश्वर आठ फरवरी
कटक-दर्शन नगर नौ फरवरी
दर्शन नगर -कटक 11 फरवरी
भदरक -दर्शन नगर 13 फरवरी
दर्शन नगर-भदकर 15 फरवरी
धेककनल-दर्शन नगर 27 फरवरी
दर्शन नगर -धेमकनल 29 फरवरी
अंगुल-दर्शन नगर 23 फरवरी
अंगुल-दर्शन नगर 25 फरवरी
संबलपुर-दर्शन नगर 20 फरवरी
दर्शन नगर -संबलपुर 22 फरवरी
विशाखापट्टनम-अयोध्या धाम 14 व 28 फरवरी
अयोध्या धाम-विशाखापट्टनम 17 फरवरी, दो मार्च
विजियनगरम- अयोध्या धाम 21 फरवरी
अयोध्या धाम-विजियनगरम 24 फरवरी
ब्रह्मपुर-अयोध्या धाम 26 फरवरी
अयोध्या धाम-ब्रह्मपुर 28 फरवरी
पुरी-अयोध्या धाम 10 फरवरी
अयोध्या धाम-पुरी 12 फरवरी
संबलपुर-अयोध्या धाम 10 फरवरी
अयोध्या धाम-संबलपुर 12 फरवरी
विशाखापट्टनम -अयोध्या धाम 18, 19 फरवरी
अयोध्या धाम-विशाखापट्टनम 21 फरवरी

यह भी पढ़ें :

यह भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details