दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली का ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए लगाए जाएंगे 64 लाख पौधे: पर्यावण मंत्री गोपाल राय - Delhi Tree Plantation Drive - DELHI TREE PLANTATION DRIVE

दिल्ली के वन एवं पर्यावण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए 64 लाख पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली वासियों का भी इस वृक्षारोपण अभियान में सहयोग रहे, इसी कारण सरकार द्वारा उनके लिए मुफ्त औषधीय पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे.

पर्यावण मंत्री गोपाल राय
पर्यावण मंत्री गोपाल राय (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 18, 2024, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में पर्यावण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में वृक्षारोपण अभियान को लेकर 25 से ज्यादा एजेंसियों के साथ बैठक हुई. बैठक में दिल्ली सरकार ने इस साल 64 लाख पौधे लगाने और वितरित करने का लक्ष्य रखा है. इसमें 24 लाख 83 हजार बड़े पौधे और 31 लाख 57 हजार झाड़ियां लगाई जाएंगी. इसके आलावा, 7 लाख 74 हजार पौधे दिल्ली के लोगों को निःशुल्क वितरित किए जाएंगे.

गोपाल राय ने कहा कि पिछले साल 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. इस साल 64 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वन विभाग 20 लाख 40 हजार पौधे लगाएगा, जबकि डीडीए 10 लाख 20 हजार, एनडीएमसी 6 लाख, शिक्षा विभाग 3.30 लाख, एमसीडी 6 लाख पौधे लगाएगा.

बैठक में वन विभाग, डीडीए, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, एनडीएमसी, दिल्ली जल बोर्ड, पर्यावरण विभाग,डीएसआईआई डीसी, सीपीडब्लूडी, एनडीपीएल, आईएफसीडी,नार्दन रेलवे, बीएससीएस, पर्यावरण आदि विभागों के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के बाद गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है.

पर्यावण मंत्री ने कहा कि दिल्ली को हिट वेव से बचाने के मुख्य उपाय हरित क्षेत्र को बढ़ाना है. हमने दिल्ली के लोगों को चुनाव के समय जो महत्वपूर्ण गारंटी दी थी, उसमें राजधानी के पर्यावरण को ठीक करना भी है. सरकार अपने इस कार्यकाल के चौथे वर्ष में ही लगभग 2.5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस लक्ष्य को सभी 21 सम्बंधित विभागों की हरित एजेंसियों के द्वारा पूरा किया गया है. उन्होंने बताया कि साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था. सरकार के प्रयासों के कारण साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है. साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली देश में नंबर वन हो गया है.

वृक्षारोपण अभियान के दौरान मुफ्त दिया जाएगा पौधा: गोपाल राय ने बताया कि सरकार के साथ दिल्ली वासियों का भी इस वृक्षारोपण अभियान में सहयोग रहे, इसी कारण सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए मुफ्त औषधीय पौधे भी उपलब्ध कराए जाएंगे. दिल्ली की सरकारी नर्सरियों से निःशुल्क औषधीय पौधे बाटें जाएंगे, ताकि लोग अपने-अपने घरों में वृक्षरोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकें. इस साल लगभग 7 लाख 74 हजार से ज़्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details