नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं, और राजधानी दिल्ली के गलियारों में वादों और दावों के शोर सुनाई देने लगे हैं. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान की ओर से लगातार जनसंपर्क चलाया जा रहा है. सहीराम पहलवान ने दावा किया है कि इस बार हम चुनाव जीतेंगे हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान सहीराम पहलवान बदरपुर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे, यहां उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. यहां मौजूद जनता से उन्होंने वादा किया बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की गंभीर समस्या 'ओ-जोन' को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'हमारे सांसद बनने के बाद बदरपुर क्षेत्र से ओजोन को हटा दिया जाएगा.
सहीराम पहलवान ने ये भी कहा कि लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी है और जनता हमारे पक्ष में मतदान करने वाली है. इस बार परिवर्तन होगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ' रामवीर सिंह बीते कई साल से हर चुनाव में ये कसम खाते हैं कि मेरा ये अंतिम चुनाव है. लेकिन पता नहीं उनका अंतिम चुनाव कब होगा'. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में ओ-जोन की गंभीर समस्या है. जिसको मौजूद बीजेपी प्रत्याशी जो बदरपुर से विधायक हैं उन्होंने ना हटाया और ना ही इस मुद्दे को उठाया गया. लेकिन हमारे सांसद बनने के बाद बदरपुर क्षेत्र से ओजोन को हटाया जाएगा.