नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा. इस मौके पर पूर्व महापौर आरती मेहरा ने कहा कि देश में मोदी सरकार की नीतियों से लगातार आम जनता के अलावा अन्य पार्टियों के नेता भी प्रभावित हो रहे हैं. दिल्ली में ऐसे लोगों की लंबी कतार है, जो भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं.
इस दौरान पूर्व महापौर आरती मेहरा, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी डॉ. अनिल गुप्ता एवं निगम पार्षद संदीप कपूर उपस्थित रहे. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि आज देश की कई राजनीतिक पार्टियां हैं, जो वायदें कुछ और करती है और उनकी जमीनी हकीकत कुछ और है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एकलौती ऐसी पार्टी है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रही है और देश की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत है.