कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है. कई युवा नशे के इस दलदल में फंस कर अपनी जान तक गंवा चुके हैं. पुलिस नशा तस्करों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. हालात ये हो चुके हैं कि सरकारी कर्मचारी तक नशा माफियों की गैंग में शामिल होकर चिट्टे जैसे ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं.
जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में पुलिस की टीम ने दो युवकों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों आरोपियों को अब अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है दोनों ये हेरोइन कहां से खरीद कर लाए थे और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे. ऐसे में पुलिस की टीम ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.