नई दिल्ली:आगामी 22 सितंबर (रविवार) को आम आदमी पार्टी दिल्ली में बड़ी रैली करने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दने के बाद अरविंद केजरीवाल जनता के बीच जाएंगे. अपनी ईमानदारी के नाम पर वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा है कि जनता का एक-एक वोट उनकी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा. आम अदमी पार्टी के वरिष्ट नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री को मिलने वाली सभी सुविधाओं को छोड़ देंगे. वह आम लोगों के बीच रहेंगे. इस तरीके से भी वह दिल्ली के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे.
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से आगामी 22 सितंबर यानी रविवार को बड़ी रैली करने की तैयारी की जा रही है. यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान या बुराड़ी में हो सकती है. फिलहाल अभी स्थान तय नहीं हो सका है. इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता को संबोधित करेंगे. यह पहला मौका होगा जब अरविंद केजरीवाल जेल से छूटने के बाद पहली बार सीधे दिल्ली की जनता को संबोधित करेंगे. आगामी चुनाव के लिहाज से भी ये महत्वपूर्ण रैली मानी जा रही है.