रोहतक/भिवानी: सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर के मामले में फैसला देते हुए आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार टीटा को मेयर घोषित कर दिया है. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. रोहतक आम आदमी पार्टी के जोनल कार्यालय में इस फैसले को लेकर खुशी मनाते हुए ढोल बजा लड्डू बांटे गए. इस दौरान हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुआ कहा कि अब वे अपने पार्षदों को बचा कर रखें.
'लोकतंत्र की जीत': अनुराग ढांडा ने कहा है "सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से लोकतंत्र की जीत हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने साजिश रच कर बैलेट पेपर को खराब करवाया था. वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और इस फैसले के आने के बाद लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा के चुनाव पर काफी प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि लोगों के सामने यह सच्चाई आ गई है कि भारतीय जनता पार्टी हारने के बाद किस तरह की साजिश रचती है. जहां तक आम आदमी पार्टी के पार्षदों को तोड़ने की बात है तो वह भी साजिश रच कर किया गया है, लेकिन अब भाजपा अपने पार्षदों को बचाकर रखें. "
BJP को AAP की नसीहत: अनुराग ढांडा ने कहा "भाजपा किसानों को बार-बार समय देकर समय निकाल रही है, ताकि चुनाव आचार संहिता लग जाए और उन्हें यह कहने का मौका मिल जाए कि अब उनके हाथ में नहीं है, जो पांचवी वार्ता का न्योता आज सुबह दिया गया, वह कल शाम को दिया जाना चाहिए था ताकि तनाव की स्थिति ना बने."