नागौर.शहर में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक को पिछले दिनों इतना पीटा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सोमवार को उसकी जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. उसकी मौत से गुस्साए परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. उसके साथ मारपीट की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस बीच मृतक के परिजनों ने एक सकारात्मक पहल करते हुए उसकी आंखें दान कर दी.
मृतक का नाम नवीन सोनी है. पूरा मामला नागौर शहर के बाजरवाड़ा का है. यहां 20 जून को युवक के साथ गंभीर मारपीट हुई और इलाज के दौरान इस युवक ने सोमवार को दम तोड़ दिया. मामले में समाज के लोगों ने नागौर कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने पुलिस के प्रति भी नाराजगी जाहिर की. साथ ही पूरे मामले में सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
पढ़ें: युवक की पीट-पीटकर की थी हत्या, पांच महिलाओं सहित 9 गिरफ्तार, जेल भेजा
परिवार वालों ने दिखाई मानवता:सोनी समाज के अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि समाज ने बेटा तो खो दिया, लेकिन उसकी आंखें हम दान कर रहे हैं. परिवार के आंखों का तारा तो चला गया, लेकिन उसकी आंखों को कोई इस्तेमाल कर सकेगा. अब नवीन की आंखें किसी अंधेरे का उजाला बनेगी. दरअसल, नागौर शहर में कुछ युवकों में विवाद हो गया. इस विवाद के चलते आधा दर्जन युवकों ने गत 20 जून को नवीन सोनी नामक युवक के साथ गंभीर रूप से मारपीट की. आधा दर्जन युवकों ने नवीन सोनी को बुरी तरीके से पीटा. घायल नवीन को तत्काल जोधपुर रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिवार जनों ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मीडिया के साथ साझा किया.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई:युवकों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर 12 जून को ही मृतक नवीन सोनी की मां ने थाने जाकर रिपोर्ट दी थी कि उसके बेटे पर कभी भी हमला हो सकता है. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, लेकिन 12 जून को दी गई रिपोर्ट के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई और इसका खमियाजा इस परिवार को भुगतना पड़ा. पुलिस पर यह भी आरोप है कि 20 जून को जब नवीन पर हमला हुआ तो उसके बाद पुलिस ने धारा 307 नहीं जोड़ी और हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया, आज जब युवक की मौत हो गई तो उसके बाद 302 की धारा जोड़ ली गई. हालांकि, इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
यह भी पढ़ें: चोरी की आशंका में एक युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत, मेला घूमने आया था युवक
स्वर्णकार समाज में नाराजगी:मामले में नवीन की मौत की जानकारी मिलने के बाद स्वर्णकार समाज में नाराजगी देखने को मिली. समाज से जुड़े लोग पहले बाजरवाड़ा मोहल्ले में एकत्र हुए. इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की. इसमें यह बताया कि अगर 12 जून को दी गई रिपोर्ट पर कार्रवाई कर ली होती तो आज यह नौबत नहीं आती. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक नवीन के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की.