नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा शाहदरा जिला से सामने आया है, जहां गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांति नगर में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. युवक का खून से लथपथ शव उसके कांति नगर स्थित उसके किराए के कमरे से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान अब्दुल के तौर पर हुई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतक अब्दुल बीते 8 सालों से गांधीनगर इलाके की एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था. साथ ही वह गांधीनगर इलाके में ही एक किराए के कमरे में रहता था. रविवार दोपहर के वक्त मकान में रहने वाले लोगों ने अब्दुल के कमरे से खून निकलते हुए देखा. इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच की गई तो कमरे में अब्दुल का खून से लतपथ शव पड़ा मिला. गला रेत कर उसकी हत्या की गई थी.