राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: आपसी कहासुनी में चाकू से हमला कर युवक की हत्या, माता-पिता की हालत नाजुक - YOUNG MAN MURDERED IN BIKANER

बीकानेर में आपसी विवाद में जानलेवा हमले में युवक की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं.

young man murdered in bikaner
चाकू से वार कर युवक की हत्या (Photo ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 1:18 PM IST

बीकानेर:जिले के नाल थाना इलाके के कावनी गांव में मामूली विवाद के चलते देर रात चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने युवक राजूराम सारण निवासी करमीसर पर चाकूओं से हमला कर दिया. उसकी ​अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बीच-बचाव करने आए मृतक के पिता किसना राम पर आरोपियों ने चाकुओं से वार किए, जिसके चलते उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. इधर, मृतक की मां रामप्यारी घायल हुई है.

पढ़ें: मंदिर में जागरण के दौरान कहासुनी के बाद चाकूबाजी, 10 लोग घायल, दो लोगों को हिरासत में लिया

आरोपियों की तलाश:थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि खेत के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है. मृतक परिवार और आरोपियों का खेत आसपास ही हैं. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. खेत को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने राजूराम पर चाकुओं से हमला कर दिया. बीच बचाव करने आए उसके माता-पिता पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. इसके चलते उनकी हालत गंभीर है. चाकू की गंभीर चोट के चलते राजूराम की मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details