राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेजों से चिकित्सा विभाग में ले ली नौकरी, 12 साल बाद चला पता, मुकदमा दर्ज - job with fake documents - JOB WITH FAKE DOCUMENTS

श्रीगंगानगर के चिकित्सा विभाग में एक युवक द्वारा फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लेने का मामला सामने आया है. युवक ने फर्जी दस्तावेज लगाकर संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी हासिल की थी. जांच में सामने आने के बाद आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

फर्जी दस्तावेजों से ले ली नौकरी
फर्जी दस्तावेजों से ले ली नौकरी (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 7:48 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के श्रीकरणपुर के चिकित्सा विभाग में एक युवक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी में लग गया. विभाग की ओर से जब युवक के दस्तावेजों की जांच की गई तो वह फर्जी निकले. यह मामला लंबे समय तक विभाग में दबा रहा, लेकिन अब एक महिला की शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ एक महिला ने शिकायत की थी और जब जांच हुई तो सारा मामला उजागर हो गया.

श्रीगंगानगर जिले के सीएमएचओ डा. अजय सिंगला के निर्देशों पर ब्लाक सीएमएचओ डॉ चरणजीत सिंह रोला की ओर से युवक के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जानकारी के अनुसार श्रीकरणपुर खंड के ब्लाक सीएमएचओ डॉ चरणजीत सिंह रोला ने पुलिस को बताया कि लव वर्मा निवासी करणपुर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 सितंबर 2012 को संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त हुआ था. इसके बारे में महिला ने शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ें- फर्जी डिग्री और डमी कैंडिडेट मामला : कांग्रेस शासनकाल में भर्ती हुए कर्मचारियों की होगी जांच, एसओजी कसेगा शिकंजा - Fake Degree in Govt Job

अंकतालिका फर्जी निकली : शिकायत पर लव वर्मा के दस्तावेजों की जांच की गई, तो लव वर्मा द्वारा संविदा पद पर कार्य ग्रहण करने वक्त प्रस्तुत दस्तावेज और जांच के दौरान प्राप्त दस्तावेज में अंक तालिका में भिन्नता पाई गई. ऐसे में प्रमाणित हो गया कि लव वर्मा ने फर्जी दस्तावेजों से राजकीय सेवा का फर्जी तरीके से लाभ उठाया. फर्जी अंक तालिका से लव वर्मा काफी समय तक संविदा पर नौकरी करके वेतन उठाता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details