नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा मे सड़क पर चलना कितना खतरनाक है .यह पीछे दिनों हुई घटनाओ से अंदाज़ा लगाया जा सकता है. BMW कार ने ई रिक्शा मे टक्कर मारी दो की मौत हुई. ऑडी कार ने राहगीर को टक्कर मारी और उसकी मौत हो गई. अब ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कार सवार ने साइड चलते राहगीर को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस टक्कर के बाद राहगीर सड़क किनारे जा गिरा. फिलहाल इस मामले में आपसी समझौता होने की बात कही जा रही है. मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क का बताया जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक छात्र बड़े फोन पर बात करता हुआ सड़क पार कर रहा है. पीछे से आई हुई कार उसे देख अपनी गति को धीमी कर लेती है. ताकि लडका सड़क पार कर ले. लेकिन उसके पीछे आ रही वैगन आर गाड़ी पहले कार को ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क पार कर फुटपाथ पर आ चुके लड़के को टक्कर मार देती है. और मौके से भाग जाती है. टक्कर से लड़का गिर जाता है, और उसके साथी उसे उठाते है. लड़के को ज्यादा चोट नही लगती है. 23 तारीख का ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. जिसके बाद मालूम चला कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है, और पीड़ित लड़का कोई कारवाई नहीं चाहते हैं.