राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: डीग में युवक ने प्रेम-प्रसंग में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - YOUTH SUICIDE IN DEEG

डीग में एक युवक ने देर रात अपने घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

युवक ने प्रेम-प्रसंग में की आत्महत्या
युवक ने प्रेम-प्रसंग में की आत्महत्या (सांकेतिक फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2024, 4:39 PM IST

डीग :शहर के सिंहपोल गेट के पास सोमवार देर रात एक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. घटना का पता परिजनों को मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे चला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

एएसआई नौहबत सिंह ने बताया कि मृतक जल सिंह का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. आत्महत्या के कारणों की जांच करके अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एएसआई ने बताया कि मृतक जल सिंह के बहनोई कैलाश ने बताया कि जल सिंह उनके पास करीब 3 साल से रहकर फूल माला की दुकान में सहयोग करता था. उसने शहर निवासी एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे एक व्यक्ति दुकान पर आया और कहा कि जल सिंह से कोई बात करनी है और वह उसे पास में ही एक गली में ले गया और उसके साथ गाली-गलौच की.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: करवाचौथ की रात देर से लौटा पति, नाराज पत्नी ने की खुदकुशी, पति ने भाई को लिखा मैसेज फिर किया सुसाइड

बहनोई ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने जल सिंह को फोन करके बुलाया और उसे अपनी बाइक पर बिठाकर ले गया और उसके साथ मारपीट की. मारपीट की जानकारी मृतक ने अपनी बहन को भी दी थी. मृतक के बहनोई कैलाश ने बताया कि व्यक्ति द्वारा जल सिंह को जान से मारने और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि मृतक जल सिंह और शहर निवासी उस व्यक्ति की बेटी के बीच प्रेम-प्रसंग था. मृतक के बहनोई कैलाश ने थाना कोतवाली डीग में तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details