डीग :शहर के सिंहपोल गेट के पास सोमवार देर रात एक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. घटना का पता परिजनों को मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे चला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
एएसआई नौहबत सिंह ने बताया कि मृतक जल सिंह का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. आत्महत्या के कारणों की जांच करके अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एएसआई ने बताया कि मृतक जल सिंह के बहनोई कैलाश ने बताया कि जल सिंह उनके पास करीब 3 साल से रहकर फूल माला की दुकान में सहयोग करता था. उसने शहर निवासी एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे एक व्यक्ति दुकान पर आया और कहा कि जल सिंह से कोई बात करनी है और वह उसे पास में ही एक गली में ले गया और उसके साथ गाली-गलौच की.