राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंधविश्वास ने ली जान: पुजारियों ने पीछे देखने से मना किया था, पीछे चल रही मां पहाड़ पर गिरी, बेटे ने पीछे देखा ही नहीं - woman died due to heat

मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में एक महिला पहाड़ी से नीचे उतरते समय गिर गई. उसके आगे उसका बेटा भी था, लेकिन उसने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं. इस कारण उसे मां के गिरने का पता ही नहीं चला. दोनों पहाड़ी पर मंदिर में पूजा करके लौट रहे थे.

WOMAN DIED DUE TO HEAT
पीछे चल रही मां पहाड़ पर गिरी (photo etv bharat dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 12:56 PM IST

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. वह अपने बेटे के साथ बालाजी मंदिर के पीछे स्थित सात पहाड़ी के मंदिर में गई थी. लौटते समय पैर उलझने से गिर गई. आगे चल रहे बेटे ने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं. महिला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली थी. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतका के परिजनों को सूचना कर दी गई है. उसके परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा.

जिले के बालाजी थाने के ड्यूटी अधिकारी हेड कांस्टेबल मगन चौधरी ने बताया कि मृतका मिथलेश मिश्र (55) पत्नी अंबिका प्रसाद मिश्र यूपी के सुल्तानपुर की निवासी थी. उसका बेटा मानसिक रोगी है. वह उसके इलाज के लिए उसे बालाजी धाम में लेकर आई थी. सुबह बालाजी के दर्शन कर दोनों मां बेटे पीछे सात पहाड़ी पर बने भोले नाथ के मंदिर पर दर्शन करने गए थे.

पढ़ें: अंधविश्वास ने ली जान: सांप के काटने पर करते रहे झाड़ फूंक, तबीयत बिगड़ने पर हो गई मौत

पुजारियों ने पीछे मुड़कर देखने से किया मना: मृतका महिला के बेटे रवि मिश्र (20) ने बालाजी थाना पुलिस को बताया कि सात पहाड़ी पर दर्शनों के दौरान वहां पूजा करवाई थी. पूजा के बाद वहां मौजूद पुजारी ने कहा कि वापस नीचे उतरते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना है. नीचे उतरते समय मानसिक रोग से पीड़ित बेटा आगे चल रहा था, जबकि उसकी मां मिथलेश पीछे चल रही थी. इस दौरान अचानक पत्थरों में पैर उलझने से महिला पहाड़ के रास्ते में गिर गई. इस बात का पता आगे चल रहे बेटे को नहीं लगा. उसने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा और वह पहाड़ से नीचे आ गया.

भीषण गर्मी में पानी की कमी से निकली जान: ड्यूटी अधिकारी हेड कांस्टेबल मगन चौधरी ने बताया कि महिला पहाड़ी के रास्ते पर कब गिर गई, बेटे को इसकी जानकारी तक नहीं थी. जब ​रवि बालाजी मंदिर के पास आया तो उसे अपनी मां नहीं मिली. वह उसे जगह-जगह ढूंढता रहा. इधर, महिला मिथलेश पहाड़ी के रास्ते में गर्मी और प्यास के चलते अचेत हो गई हो. घटनास्थल के पास ही रहने वाले स्थानीय लोगों ने महिला की मौत की सूचना बालाजी थाना पुलिस को दी.

पढ़ें: भीषण गर्मी का कहर : जालोर और जोधपुर के बाद अब जैसलमेर में भी हीट स्ट्रॉक ने ली शख्स की जान

थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि महिला पैर फिसलने से पहाड़ी के रास्ते में गिर गई. ऐसे में भीषण गर्मी की वजह से समय पर महिला को पानी नहीं मिला. इसके कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल, महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर उसके परिजनों मामले की जानकारी दे दी है. ऐसे में परिजनों के आने के बाद ही महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details