लखनऊ :महानगर पेपर मिल कॉलोनी में देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. सोमवार देर रात घर में युवक पर शौचालय की दीवार गिर गई. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की मदद से युवक को पत्नी ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी माैत हो गई. मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, वहीं पत्नी बेसुध है.
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बिहार के शिवहर निवासी सुजीत कुमार झा (35) अपनी पत्नी चंदा देवी व बच्चे के साथ महानगर के नया बाबा का पुरवा कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे. उनके कमरे में ही शौचालय बना था. पार्टीशन के लिए एक दीवार खड़ी की गई थी. सोमवार रात को पूरा परिवार सो रहा था. रात करीब 12 बजे सुजीत पेशाब करने के लिए उठे थे. वह जैसे ही शौचालय पहुंचे तभी एकाएक दीवार उन पर गिर गई. मलबा गिरने की आवाज से पत्नी चंदा की आंख खुल गई. वह चीखने चिल्लाने लगी. शोर सुनकर अन्य लोग भी उनके कमरे में पहुंच गए. आनन-फानन में दीवार का मलबा लोगों ने उठाया और सुजीत को बाहर निकाला. घटना में सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. चंदा ने लोगों की मदद से सुजीत को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुजीत के सिर पर काफी चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.