उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में देर रात शौचालय गए युवक पर गिरी दीवार, मलबे से निकालकर पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज के दौरान मौत - Lucknow News - LUCKNOW NEWS

राजधानी लखनऊ के महानगर के नया बाबा का पुरवा काॅलोनी में एक मकान में शौचालय की दीवार गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई. उसकी मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई है.

लखनऊ में देर रात शौचालय गए युवक पर गिरी दीवार
लखनऊ में देर रात शौचालय गए युवक पर गिरी दीवार (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 3:31 PM IST

लखनऊ में देर रात शौचालय गए युवक पर गिरी दीवार (Video credit: ETV Bharat)

लखनऊ :महानगर पेपर मिल कॉलोनी में देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. सोमवार देर रात घर में युवक पर शौचालय की दीवार गिर गई. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की मदद से युवक को पत्नी ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी माैत हो गई. मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, वहीं पत्नी बेसुध है.

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बिहार के ​शिवहर निवासी सुजीत कुमार झा (35) अपनी पत्नी चंदा देवी व बच्चे के साथ महानगर के नया बाबा का पुरवा कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे. उनके कमरे में ही शौचालय बना था. पार्टी​शन के लिए एक दीवार खड़ी की गई थी. सोमवार रात को पूरा परिवार सो रहा था. रात करीब 12 बजे सुजीत पेशाब करने के लिए उठे थे. वह जैसे ही शौचालय पहुंचे तभी एकाएक दीवार उन पर​ गिर गई. मलबा गिरने की आवाज से पत्नी चंदा की आंख खुल गई. वह चीखने चिल्लाने लगी. शोर सुनकर अन्य लोग भी उनके कमरे में पहुंच गए. आनन-फानन में दीवार का मलबा लोगों ने उठाया और सुजीत को बाहर निकाला. घटना में सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. चंदा ने लोगों की मदद से सुजीत को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुजीत के सिर पर काफी चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

महानगर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कमरे के अंदर ही बाथरूम बना था. रात में दीवार गिरने से सुजीत घायल हो गया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : जनता दरबार से निकलते ही CM योगी के आवास के बाहर महिला ने लगा ली आग, 90% जली; गोद में था बच्चा - Woman Attempts Self Immolation

यह भी पढ़ें : ताजमहल के मुख्य मकबरे पर पानी की बोतल ले जाने पर लगी रोक, ये वजह आई सामने - AGRA NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details