राजसमंद:शहर में एक मकान की अलमारी से दिनदहाड़े साढ़े सात लाख के सोने के जेवर व दस हजार रुपए नकदी चोरी हो गई. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवती की गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं. पीड़ित महिला की सूचना पर कांकरोली थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी.
कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह ने बताया कि टीवीएस चौराहा, कांकरोली निवासी चंदा इंटोदिया ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि सुबह करीब 9.45 बजे उनकी बेटी रानू बैंक चली गई और वह अकेली घर पर थी. घर के वॉशरूम में गई, तभी कोई आया और घर के अलमारी से पर्स चुरा ले गए, जिसमें करीब 10 तोला सोने के जेवर व 10 हजार रुपए नकद राशि थी.
राजसमंद में दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, लाखों के गहने और नकदी पार (Video ETV Bharat Rajasmand) पढ़ें: फुलेरा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, बावरिया गैंग का सदस्य गिरफ्तार
महिला जैसे ही वॉशरूम से बाहर आई, तो अलमारी खुली देखी और उसमें पर्स भी नहीं मिला. बाद में आस पड़ोस से कई लोग एकत्रित हो गए. बाद में टीवीएस चौराहे के आस पास सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए, जिसमें एक युवती पर शक जताया जा रहा है. कांकरोली थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के साथ ही सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी. अभी चोरी के आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है. थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस प्रकरण के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.