राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमराणा के परमार थर्मापेक फैक्ट्री में भीषण आग, दूर तक दिख रही थीं लपटें - आग का तांडव

नीमराणा के घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में देर रात को भीषण आग लग गई. दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रहा था.

फैक्ट्री में भीषण आग
फैक्ट्री में भीषण आग (फोटो ईटीवी भारत नीमराणा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Nov 22, 2024, 8:07 AM IST

नीमराणा.बुधवार देर रात को नीमराणा के घीलौट औद्योगिक क्षेत्र स्थित परमार थर्मापेक कम्पनी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही बहरोड़, नीमराणा और सोतानाला से दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं. हालांकि, आग ने देखते ही देखते कम्पनी को अपनी चपेट में ले लिया और इसके लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगीं.

नीमराणा दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि रात करीब 12 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में परमार थर्मापेक कम्पनी में आग लग गई है. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग इतनी तेज और विकराल थी कि कम्पनी के अंदर रखा हुआ माल जलकर राख हो गया. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आधा दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया. आग की वजह के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. कम्पनी में कितना माल था और आग का स्रोत क्या था, इस पर जांच जारी है. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

आग का तांडव (वीडियो ईटीवी भारत नीमराणा)

इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले इसी औद्योगिक क्षेत्र में करीब 20 दिन पहले दीपावली के दिन एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली कम्पनी में आग लगी थी. इस घटना में भी शॉर्ट सर्किट के कारण कम्पनी धू-धू कर जल गई थी, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. इसके अलावा, हाल ही में बहरोड़ के रिको क्षेत्र में एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कम्पनी में भी आग लगी थी, जिससे लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया था.

Last Updated : Nov 22, 2024, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details