परशुराम वाटिका में लगी आग बूंदी.शहर में शनिवार रात को शहर के जेत सागर रोड स्थित परशुराम वाटिका के हॉल और गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 2 घंटी की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में टेंट का गोदाम जल कर खाक हो गया. इनमें, लाखों रुपए कीमत का टेंट, डेकोरेशन और इवेंट का सामान था. सूचना पाकर तहसीलदार अर्जुन लाल मीना ने भी मौके पर पहुंच जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार जेत सागर तालाब के निकट स्थित परशुराम वाटिका में शनिवार देर रात को शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. इस बीच परशुराम वाटिका में लगा बोरिंग, पास में स्थित सैयद साहब की दरगाह में लगे बोरिंग और फायर बिग्रेड से पानी छोड़ने के बावजूद भी आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. नगर परिषद की पांच फायर ब्रिगेड और दोनों बोरिंग चलाकर आग पर काबू पाया गया. गोदाम में टेंट, डेकोरेशन और इवेंट का सामान रखा हुआ था. आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.
इसे भी पढ़ें :मकराना में मोटर वाइडिंग दुकान में लगी आग, जला लाखों का सामान - Fire broke out in shop
नगर परिषद की टीम आग बुझाने के लिए भरकस प्रयास में जुटी रही. वहीं सर्व ब्राह्मण महासभा से जुड़े कई लोग भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग बुझाने में अपना सहयोग दिया. इधर, परशुराम वाटिका में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची. फायर ब्रिगेड का पानी खत्म होने के बाद आग अपना उग्र रूप दिखा रही थी. इसी बीच परशुराम वाटिका के पास स्थित सैयद साहब की दरगाह पर मौजूद खालिक भाई, मुनशाद भाई, इमरान भाई व अन्य लोगों ने दरगाह पर लगे बोरिंग को चलाकर पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश की.
50 लाख से अधिक का नुकसान : परशुराम वाटिका के संचालक सत्यप्रकाश श्रृंगी के अनुसार वाटिका में सजावट और गोदाम में टेंट, डेकोरेशन और इवेंट का सामान रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया है. इस घटना में 50 लाख से अधिक नुकसान हुआ है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉट सर्किट से होना सामने आया है. होटल के ग्राउंड में बने टेंट के गोदाम में आग लगी थी. 5 फायर गाड़ियों के 2 राउंड से आग पर 2 घंटे में काबू पाया गया. इस घटना में टेंट का गोदाम जल कर खाक हो गया.
" फायर एनओसी अग्निशमन यंत्र उपकरण नहीं पाए जाने पर नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी." - मतीन मंसूरी, फायर सेफ्टी अधिकारी, नगर परिषद बूंदी