कोटा.जिले में सुकेत थाना इलाके के एक गांव में एक युवक और युवती घायल अवस्था में मिले, जिन्हें ग्रामीणों ने झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले प्रेमी युवक ने युवती को मारने की कोशिश की, इसके बाद उसने खुद भी जान देने की कोशिश की. वारदात के तहत दोनों गंभीर घायल हो गए. घटना की भनक परिजनों को लगी तो उन्होंने प्रेमी-युगल को आनन फानन में झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.
सुकेत थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि देर शाम सुकेत थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक और युवती मजदूरी का काम किया करते थे. कोटा स्टोन की खान में मजदूरी कर दोनों गुरुवार शाम को घर लौट रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. इस बात पर युवक ने युवती की जान लेने का प्रयास किया. इसके बाद भी युवक नहीं रुका, उसने खुद की भी जान लेने की कोशिश की. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को झालावाड़ के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा.