राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत - dumper hit a bike in Chittorgarh - DUMPER HIT A BIKE IN CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा इलाके में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया.

HIGH SPEED DUMPER HIT A BIKE,  ROAD ACCIDENT IN CHITTORGARH
चित्तौड़गढ़ में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर. (Etv Bharat gfx)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 8:22 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के निंबाहेड़ा इलाके में मिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उदयपुर रेफर किया गया है.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक उदयलाल ने बताया कि गुड्ढा खेड़ा के पास ये हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि बाड़ी बांध से मिट्टी लेकर एक डंपर आ रहा था. इस बीच डंपर ने रास्ते में बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक घायल हो गए. दोनों घायलों को निंबाहेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने समानों का खेड़ा बड़ी सादड़ी निवासी भूपेंद्र पुत्र सुख सिंह को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक में जा घुसा ट्रेलर, खलासी की मौत, चालक घायल - road accident in balotra

साथ ही बबलू पुत्र हरि सिंह को गंभीर घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, इस हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है. बता दें कि तीन दिन पहले भी गंगरार इलाके में रेत से भरे एक डंपर ने महिला मजदूर को कुचल दिया था. हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details