हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में स्कूल से घर नहीं लौटी छात्रा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, खंगाले जा रहे CCTV - KARNAL GIRL STUDENT MISSING

करनाल में 9वीं कक्षा की छात्रा लापता हो गई. पुलिस उसे ढूंढने में जुटी है.

Girl Student Missing
करनाल में छात्रा लापता (File photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 6:10 PM IST

करनाल: करनाल में एक छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजन भी अपने स्तर पर छात्रा की तलाश कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा शनिवार सुबह स्कूल गई थी, लेकिन वो वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों की ओर से उसको ढूंढने की कोशिश की गई. छात्रा की उम्र लगभग 15 साल है और वो कक्षा 9 में पढ़ती है. छात्रा ने नेवी ब्लू कलर की पेंट और नीले रंग की शर्ट और काले रंग के जूते पहने हुए हैं. उसके शर्ट के पीछे स्कूल का नाम भी लिखा हुआ है. परिवार वालों ने बताया कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है. उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. छात्रा के लापता होने से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे : सेक्टर 32-33 थाने की जांच अधिकारी पूनम ने बताया कि पुलिस को पीड़ित परिवार की तरफ से शिकायत मिली है, जिसमें छात्रा के गुम होने की बात सामने आई है. पुलिस ने धारा 140(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है. लड़की को ढूंढने के लिए पुलिस जुटी हुई है. स्कूल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :"मेरी बेटी से मिलवा दो साहब", कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे माता-पिता की प्रशासन से गुहार

इसे भी पढ़ें :हिसार से लापता लड़की का 2 महीने बाद भी नहीं कोई सुराग, ठंड के बीच धरने पर परिवार, बोला- ढूंढ लाओ हमारी बच्ची

ABOUT THE AUTHOR

...view details