करनाल: करनाल में एक छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजन भी अपने स्तर पर छात्रा की तलाश कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा शनिवार सुबह स्कूल गई थी, लेकिन वो वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों की ओर से उसको ढूंढने की कोशिश की गई. छात्रा की उम्र लगभग 15 साल है और वो कक्षा 9 में पढ़ती है. छात्रा ने नेवी ब्लू कलर की पेंट और नीले रंग की शर्ट और काले रंग के जूते पहने हुए हैं. उसके शर्ट के पीछे स्कूल का नाम भी लिखा हुआ है. परिवार वालों ने बताया कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है. उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. छात्रा के लापता होने से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.