जयपुर: फ्लाइट के इंजन में खराबी आने से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाने का मामला सामने आया है. मंगलवार देर शाम को इंडिगो की फ्लाइट 6E 7468 जयपुर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हुई थी, लेकिन देहरादून लैंडिंग से पहले इंजन में खराबी आ गई. फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया और वहां इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
जयपुर के चीफ एयरपोर्ट अधिकारी विश्वमोहन झा के अनुसार जयपुर से देहरादून के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट मंगलवार शाम करीब 6:35 बजे रवाना हुई थी. फ्लाइट में 70 यात्री बैठे हुए थे. उड़ते विमान में अचानक इंजन में खराबी आ गई. खराब स्थिति में ही वह करीब 30 मिनट तक आसमान में रही. प्लेन के इंजन में खराबी होने से यात्री घबरा गए. बाद में पायलट ने दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करके फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की अनुमति मांगी. तीस मिनट बाद दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी.