रोहतक: शहर के ओमेक्स सिटी के बंद फ्लैट में शुक्रवार शाम को सिलेंडर फटने की वजह से आग लग गई. इस आग ने कई अन्य फ्लैट को भी लपेटे में ले लिया. इस दौरान कुल 3 सिलेंडर फट गए. आग की वजह से 3 फ्लैट में तो सारा सामान जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए रोहतक के अलावा महम, सांपला और बहादुरगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. फायर ब्रिगेड की 12 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
आग से 3 सिलेंडर फटे : सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पहुंचे. शुक्रवार को ही परिवेदना समिति की मीटिंग में ओमेक्स सिटी में सुविधाओं की कमी को लेकर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सामने मुद्दा भी उठा था. ओमेक्स सिटी फेज-2 में शुक्रवार शाम करीब साढे 4 बजे फ्लैट नंबर 526 में सिलेंडर फटने से आग लग गई. कुछ ही देर में इस आग ने पहले और दूसरे फ्लोर के साथ पीछे वाले फ्लैटों को भी चपेट में ले लिया. बस फिर क्या था, 2 सिलेंडर और फटने की वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया. स्थानीय निवासियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. साथ ही फायर बिग्रेड और प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया.
सूचना मिलने पर डीसी धीरेंद्र खड़गटा, एसडीएम आशीष कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. तुरंत प्रभाव से रोहतक के अलावा अन्य स्थानों से एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. कई देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.