राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देखते ही देखते सड़क में धंस गया डंपर, फिर क्रेन ने जो किया, देखने के लिए लग गई भीड़ - DUMPET GOT STUCK

अलवर शहर में पाइप लाइन लीकेज होने से बने गड्ढे में डंपर धंस गया. इसके चलते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई.

A dumper got stuck in a pit in Alwar
डंपर को क्रेन से निकालते हुए (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 2:09 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 3:37 PM IST

अलवर:शहर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया. सुबह करीब 9 बजे हनुमान सर्किल से सूर्य नगर की ओर जा रहा डस्ट से भरा एक डंपर गड्ढे में धंस गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सूचना वैशाली नगर पुलिस थाने व प्रशासन को दी गई. इसके बाद तहसीलदार जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची.

वैशाली नगर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह (ETV Bharat Alwar)

वैशाली नगर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने बताया कि फोन के जरिए थाने पर सूचना मिली थी कि जेएस फोर व्हील के पास एक डंपर गड्ढे में धंस गया. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मौके पर एक डंपर गड्ढे में धंस गया. यह डंपर डस्ट लेकर हनुमान सर्किल से सूर्य नगर को ओर जा रहा था. इस दौरान यह घटना हुई. इससे पानी की पाइप लाइन भी टूट गई.

अजमेर: कचहरी रोड पर कंकरीट से भरा डंपर जमीन में धंसा, बड़ा हादसा टला - जमीन में धंसा डंपर

उन्होंने बताया कि संभावना है कि यह पानी की पाइपलाइन लीकेज थी. इसके चलते सड़क धंस गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. ड्राइवर को हल्की चोट आई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. मौके पर ट्रैफिक सुचारू किया गया है.

तहसीलदार रश्मि शर्मा ने बताया कि पुलिस सूचना के बाद तुरंत बाद मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मौके पर स्थिति कंट्रोल में है. मौके पर क्रेन को बुलाया गया है, जिसकी सहायता से गड्ढे में फंसे डंपर को निकाला जा रहा है. घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा.

डंपर का पिछला हिस्सा धंसा, बड़ी क्रेन से निकाला: स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद डंपर का पिछला हिस्सा धंस गया. हालांकि प्रशासन की ओर से बड़ी क्रेन बुलवाकर डंपर को बाहर निकलवाया गया. इसमें करीब 3 घंटे लगे. छोटी क्रेन से डंपर नहीं निकल पाने के चलते बड़ी क्रेन को मौके पर बुलाया गया, इसके बाद डंपर को बाहर निकाला गया. इस दौरान कुछ देर तक ट्रैफिक बाधित रहा.

ओवरलोड होने के कारण धंसा: एसडीएम प्रतीक जुईकर ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिली थी, इसके बाद मौके पर रेवेन्यू डिपार्टमेंट टीम, पुलिस टीम व पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. उन्होंने बताया कि यह डंपर डस्ट से भरे होने के चलते ओवरलोड था, इसके लिए ज्यादा क्षमता वाली क्रेन की जरूरत थी, इसके बाद मौके पर एक बड़ी क्रेन व दो जेसीबी की मदद से डंपर की मिट्टी को खाली किया गया, लोड कम होने के बाद बड़ी क्रेन की मदद से डंपर को निकाला गया। इस दौरान ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक गया.

Last Updated : Jan 13, 2025, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details