राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर का अनोखा स्टार्टअप, कंपनी देती है अंतिम संस्कार की सेवाओं के लिए अलग-अलग पैकेज

जोधपुर में एक ऐसा स्टार्टअप शुरू हुआ है जो अपने आप में अनोखा है. 'अंतिम सत्य' नाम की ये कंपनी अंतिम संस्कार के लिए अलग-अलग पैकेज उपलब्ध करवा रही है. कपंनी मृत्यु के बाद से लेकर तेरहवीं तक के लिए सेवाएं प्रदान कर रही है. यहां तक कि रोने के लिए लोग भी कंपनी उपलब्ध करवा रही है.

funeral startup in jodhpur
funeral startup in jodhpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 5:22 PM IST

जोधपुर का अनोखा स्टार्टअप

जोधपुर.बदलते सामाजिक परिवेश मे पारिवारिक ताना बाना छोटा पड़ता जा रहा है. यही वजह है कि एकल परिवरा बढ़ रहे हैं, खासकर शहरों में. साथ ही ऐसे परिवारों की परेशानियां भी बढ़ रही हैं. परिवार में रिश्तेदारों की कमी कुछ खास मौकों पर बेहद परेशानी भरी होती है. ऐसे मौकों में सबसे महत्वपूर्ण है परिवार में किसी की मृत्यु हो जाना और उसके बाद के रिचुअल्स, जिनके बारे में जानकारी बहुत कम लोगों को होती है. जोधपुर के कुछ लोगों ने मिलकर एक ऐसी कंपनी बनाई है, जिसका नाम है 'अंतिम सत्य' जो अंतिम संस्कार से लेकर 13 दिनों के क्रियाकर्म का काम करती है. कंपनी रूदाली की ही तरह रोने वाले लोग भी उपलब्ध करवाती है. कंपनी ने बकायदा इसके अलग-अलग पैकेज भी बनाए हैं, जिसके अनुरूप सेवा उपलब्ध करवाई जाती है. कंपनी के सहसंस्थापक गजेंद्र पारीक ने कहा कि वेबसाइट पर ट्रैफिक आ रहा है. इसके अलावा लोगों की क्वेरी भी आने लगी है. कंपनी ने दो माह में छह परिवारों के अंतिम संस्कार करवाए हैं.

संयुक्त परिवार टूटने से जरूरत :कंपनी के सहसंस्थापक गजेंद्र पारीक के अनुसार समाज में संयुक्त परिवारों का विघटन लगातार हो रहा है. संयुक्त परिवार टूटने और बड़े बुजुर्गों का साथ छूट जाने से अब लोगों को पता भी नहीं है कि, अंतिम संस्कार में कैसे रीति-रिवाज काम में लिए जाते हैं. सनातन धर्म में तो दिन का महत्व होता है. किसी की मृत्यु होने के बाद 15 दिन तक क्या- क्या कार्यक्रम होते हैं, इसकी जानकारी आज के कई एकल परिवारों को नहीं है. ऐसे में हम उनका सहयोग कर सभी तरह के क्रियाकर्म करवाते हैं.

इसे भी पढ़ें-सांप्रदायिकता को ठेंगा दिखा रहे दिलशान, बिना धर्म देख लावारिस शवों का करते हैं अंतिम संस्कार, बन रहे नजीर

टीम में सभी तरह के लोग :पारीक ने बताया, टीम में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और पंडित शामिल हैं. ये लोग घर में किसी के देहांत होने पर पूजा-पाठ से लेकर क्रियाकर्मं के सभी कार्यों के लिए जाते हैं. कंपनी 12 से 15 दिन तक का फुल पैकेज देती है. पैकेज की शुरूआत 60 हजार रुपए है. इसके अलावा 15 दिन का फुल पैकेज ,जिसमें पूजा-पाठ, ब्राह्मण भोजन और अन्य रिवाज होते हैं. इसके लिए करीब 1 लाख 21 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक का पैकेज कंपनी का तरफ से दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details