करौली: जिले के हिंडौन सिटी क्षेत्र के मुकुंदपुरा की जगर नदी में रविवार को डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लापता किशोर की तलाश शुरू की. सिविल डिफेंस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर का शव 7 घंटे बाद नदी से बाहर निकाला.
हिंडौन सदर थाने के एएसआई गोटेलाल ने बताया कि नदी में डूबने से मुकुंदपुरा निवासी इशांत जाट (16) पुत्र कृष्णा जाट है. घटना करीब 12.30 बजे की है, जिसकी सूचना पर वो जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए. नदी में डूबे किशोर की तलाश के लिए सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू चलाया. लगातार बारिश के कारण मुकुंदपुरा की सूखी नदी में पानी की आवक होने से जलस्तर काफी बढ़ गया था, इसलिए रेस्क्यू अभियान में कुछ दिक्कतें आई.