श्रीनगर: इन दिनों ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम बड़ी ही तेजी के साथ किया जा रहा है. श्रीनगर में भी रेल लाइन की टनलों का काम अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. श्रीनगर में 90 प्रतिशत टनलों की खुदाई से लेकर उनको पूर्ण रूप देने का काम अपने अंतिम दौर में है. मेन टनल में मात्र 212 मीटर की दूरी बची है, जबकि स्केप टनल में 12 मीटर का काम शेष है. इस बची हुई 12 मीटर की टनल का ब्रेकथ्रू आने वाली 25 अक्टूबर को हो जाएगा. मेन टनल का ब्रेकथ्रू आने दिसम्बर माह में हो जाएगा.
रेलवे लाइन टनल कार्य अंतिम चरण में: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के इस पूरे प्रोजेक्ट में श्रीनगर एक ऐसा इलाका है, जहां घनी बस्ती के बीच रेलवे लाइन टनलों के बीच से गुजरेगी. यहां कुल तीन रेलवे स्टेशन बनाने प्रस्तावित हुए हैं. इनमें से मलेथा में एक रेलवे स्टेशन बनाया जाना है. दूसरा रेलवे स्टेशन रानीहाट में बनाया जाना है. धारी देवी में भी एक रेलवे स्टेशन बनाया जाना पूर्व से ही प्रस्तावित है.
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य (VIDEO Courtesy- RVNL) अब सिर्फ इतना काम है शेष: श्रीनगर में 9 किलोमीटर की मेन टनल बनाई जानी है, जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसमें मात्र 212 मीटर की दूरी बची हुई. इसके बाद ये टनल श्रीनगर के जीएनटीआई मैदान से धारी देवी रेलवे स्टेशन तक मिल जाएगी. स्केप टनल का भी कार्य भी अब 12 मीटर ही शेष रह गया है. इसका अंतिम ब्रेकथ्रू 25 अक्टूबर को हो जाएगा. अब तक श्रीनगर में पैकेज 6 में 4 सफल ब्रेकथ्रू हो चुके हैं. अब मात्र दो ही ब्रेकथ्रू बचे हैं.
रेलवे लाइन पैकेज प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने क्या कहा: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पैकेज 6 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीयूष पंत ने बताया कि श्रीनगर के नीचे से गुजरने वाली रेलवे टनलों का काम अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. श्रीनगर के नीचे से लगभग 9 किलोमीटर की मेन टनल गुजर रही है. इसकी शुरुआत जीएनटीआई ग्राउंड से होती है. ये डुंगरीपंथ धारी देवी रेलवे स्टेशन पर खत्म होती है. इसके निर्माण में बस 212 मीटर शेष है. इसका ब्रेकथ्रू आने वाले दिसम्बर माह में होना प्रस्तावित है. स्केप टनल में मात्र 12 मीटर हिस्सा बचा हुआ है. इसका ब्रेकथ्रू 25 अक्टूबर को होना है. इसके बाद मेन टनल में पटरी बिछाने का काम शुरू होगा. साथ में प्रस्तावित तीन रेलवे स्टेशनों का काम शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: