उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में SP ने मारा छापा; थाना प्रभारी के कमरे से मिले 9 लाख से भी ज्यादा रुपये, मौका पाकर इंस्पेक्टर फरार - Bareilly News - BAREILLY NEWS

बरेली में फरीदपुर थाने का इंस्पेक्टर गुरुवार को फरार हो गया. इंस्पेक्टर (Bareilly News) पर स्मैक तस्करों से रिश्वत लेने का आरोप लगा है. पुलिस अधिकारियों को थाना प्रभारी के कमरे से करीब 9 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं.

थाना प्रभारी रामसेवक (फाइल फोटो)
थाना प्रभारी रामसेवक (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 8:21 PM IST

बरेली : फरीदपुर थाने के थाना प्रभारी के कार्यालय के पीछे कमरे से पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने लगभग 9 लाख से अधिक रुपये बरामद किए हैं. बरामदगी के दौरान मौका पाकर थाना प्रभारी फरार हो गया. आरोप है कि थाना प्रभारी ने दो तस्करों को छोड़ने के बदले सात लाख रुपये रिश्वत ली थी, जिसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई थी. उसके बाद छापामारी की कार्रवाई की गई. फिलहाल, फरार थाना प्रभारी रामसेवक के खिलाफ गंभीर धारों में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.


बरेली के फरीदपुर थाने में तैनात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामसेवक पर गंभीर आरोप लगा है. बुधवार की रात फरीदपुर थाने की पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि गिरफ्तार किए गए तस्करों में से दो स्मैक तस्करों को बिना लिखा पढ़ी के ही थाना प्रभारी रामसेवक ने करीब 7 लाख रुपये रिश्वत लेकर छोड़ दिया और रिश्वत के पैसों को अपने कार्यालय के पीछे बने एक कमरे में रख लिया. इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को हुई तो गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक और क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह की संयुक्त टीम ने थाना प्रभारी के कार्यालय में छापा मारा. अधिकारियों ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक से शिकायत के बारे में पूछताछ के बाद ऑफिस के पीछे बने कमरे की तलाशी ली. अधिकारियों को कमरे से 9 लाख से अधिक नगद रुपये बरामद हुए. तभी मौका पाकर फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामसेवक मौके से फरार हो गए.




पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर जब फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामसेवक के कार्यालय के पीछे बने कमरे की तलाशी ली गई तो उसमें 9 लाख से अधिक रुपये बरामद हुए हैं, जिसमें से करीब 7 लाख रुपये दो स्मैक तस्करों को छोड़ने के बदले लेने की बात सामने आई है. थाना प्रभारी मौके से फरार हो गया है. गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और विवेचना कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : चकबंदी कानूनगो को एंटी करप्शन की टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : राजस्व निरीक्षक ने मांगी महिला से 10 हजार की रिश्वत, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details