नोएडा में कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े 9 लाख रुपए की लूट (etv bharat reporter) नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 9 लाख रुपए लूट लिए. हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद थाना बीटा दो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
दरअसल, गौतम बुद्ध पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन उसके बाद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह किसी भी घटना को दिनदहाड़े अंजाम देकर आसानी से मौके से फरार हो जाते हैं.
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीटा दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइट फ़ॉर में एक कलेक्शन एजेंट से लूट की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पीड़ित द्वारा तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. पीड़ित द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह कलेक्शन कंपनी का एजेंट है. वह इन रुपयों को लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों के द्वारा उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
जिले में मुठभेड़ के बाद भी अपराध में नहीं आई कमी:गौतम बुध नगर में पुलिस के द्वारा लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उसके बाद भी अपराधी घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है. ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना को अंजाम देना, पुलिस के अपराधिक घटनाओं के दावों पर लगाम लगाने के दावों की पोल खोल रही है.