दुमकाः सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का आज आठवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शिरकत की. साथ ही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) क्षिति भूषण दास शामिल हुए. दीक्षांत समारोह में 63 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और 76 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. कार्यक्रम में एसकेएमयू के कुलपति डॉ. विमल प्रसाद सिंह के साथ-साथ विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
समाज की उन्नति में दें अपना योगदान
इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्रियां देने के बाद उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उनसे अपील की कि आप समाज और देश की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि आपकी यह उपलब्धि सिर्फ आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए नहीं है, बल्कि इस ज्ञान के माध्यम से आप अपने समाज को आगे ले जाने का काम करें.
राज्यपाल ने कहा कि यहां से डिग्री प्राप्त करने के बाद आपके सामने कई चुनौतियां होंगी, उन चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना करें और आगे बढ़ें. आप सामाजिक न्याय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग कर पूरे देश को आगे बढ़ाने का काम करें. उन्होंने कहा कि आप अपने शोध के माध्यम से भी समाज की जो समस्या है, उसका समाधान ढूंढें.