उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्यू कानपुर सिटी में 1500 प्लाट मिलेंगे; KDA की सीमा में शामिल हुए 80 गांव, 5 लाख की आबादी को मिलेगा लाभ - KDA ARROW CITY SCHEME

कुछ दिनों पहले कानपुर विकास प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में लगी थी मुहर, वीसी ने कहा, अधिकतर गांव कानपुर आउटर क्षेत्र के हैं

कानपुर विकास प्राधिकरण
कानपुर विकास प्राधिकरण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 10:36 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 2:36 PM IST

कानपुर: शहर की सूरत बदलने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहने वाले कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में अब विस्तार हो गया है. कानपुर के आउटर एरिया के 80 गांवों को केडीए की सीमा में शामिल कर लिया गया है. कुछ दिनों पहले इसकी चर्चा केडीए बोर्ड सदस्यों ने बैठक में की थी. अब केडीए की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया.

कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के आला अफसरों का कहना है अब केडीए की योजनाओं का लाभ इन गांवों में रहने वाली करीब पांच लाख की आबादी को भी मिल सकेगा. इसके लिए केडीए गांवों में सीमा विस्तार संबंधी नोटिफिकेशन की प्रति सभी को मुहैया कराएगा.

केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल (Video Credit; ETV Bharat)

बुक करा सकेंगे भूखंड:कानपुर विकास प्राधिकरण के आला अफसरों ने बताया, केडीए के लिए साल 2025 बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं. केडीए की सबसे महत्वाकांक्षी योजना- न्यू कानपुर सिटी जहां इसी साल लांच होगी. इस योजना के तहत 153 हेक्टेयर में करीब 1500 प्लाट आएंगे. इसके अलावा चकेरी क्षेत्र में केडीए की ऐरो सिटी योजना को लाया जाएगा, जहां आमजन को 500 प्लाटों के लिए आवेदन का मौका मिलेगा. ऐसे में अब जो पांच लाख की आबादी है, 80 गावों वाली है, वहां के लोग भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र हो जाएंगे.

केडीए करेगा नई प्लानिंग:इस पूरे मामले को लेकर केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 80 नए गांवों को केडीए की सीमा में शामिल कर लिया गया है. अब प्राधिकरण के अफसर जल्द ही वहां का दौरा करेंगे. इसके बाद उन गांवों में केडीए अपने स्तर से नई प्लानिंग करेगा, जोकि केडीए की योजनाओं से संबंधित होगी. अगर प्राधिकरण को वहां अच्छे क्षेत्रफल में जमीन मिल जाती है तो वहां भी केडीए की ओर से आमजन के लिए भूखंड संबंधी योजना को लांच किया जाएगा.इसे भी पढ़ें-लखनऊ में आशियाना बनाने का सुनहरा मौका; सस्ते में मिलेंगे 5 हजार प्लॉट, जानिए क्या है साइज और प्राइस

Last Updated : Dec 27, 2024, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details