उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 8 माह का बच्चा चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध महिला की तलाश में जुटी पुलिस - child kidnapped from Haridwar - CHILD KIDNAPPED FROM HARIDWAR

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से आठ माह का बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है. बच्चा चुराते हुए एक महिला रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभीतक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

HARIDWAR RAILWAY STATION
हरिद्वार रेलवे स्टेशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 10, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 7:37 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार 9 अगस्त सुबह चार बजे की बताई जा रही है. जीआरपी ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि यूपी के बनारस का रहने वाला सुरेश पुत्र राजकुमार रात में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अपने पांच बच्चों और पत्नी के साथ सो रहा था. शुक्रवार 9 अगस्त तड़के 4.30 बजे जब राजकुमार की आंख खुली तो उसने देखा कि उसके एक बच्चा वीरू गायब है, जिसकी उम्र आठ माह है.

राजकुमार ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो देखा एक संदिग्ध महिला नजर आई. पुलिस के मुताबिक हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरी महिला ने बच्चे को चुराया है.

जीआरपी हरिद्वार इंचार्ज अनुज सिंह ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच घटनाक्रम के बाद हावड़ा एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों की तस्वीर चेक कर रही हैं, लेकिन अभी तक महिला का सुराग नहीं लग पाया. अभी तक सिर्फ इतना ही पता चल पाया है कि महिला यूपी से ट्रेन में सवार होकर हरिद्वार पहुंची थी.

पढ़ें---

Last Updated : Aug 10, 2024, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details