नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली सरकार के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर समेत 8 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभालने वाले वाईवीवीजे राजशेखर वह अधिकारी हैं, जिन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार की अनियमितताएं की शिकायतों की जांच की थी. इनकी जांच रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए उपराज्यपाल ने कई मामलों की सीबीआई जांच की सिफारिश की है और जांच जारी है. गत वर्ष सर्तकता विभाग के विशेष सचिव राजशेखर को दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा पद से हटाने के बाद उपराज्यपाल द्वारा पुनर्बहाली पर काफी हंगामा हुआ था.
ये भी पढ़ें: आईएएस राजशेखर के खिलाफ झूठे शिकायतकर्ता प्रेमनाथ को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर का तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार में अलग-अलग जिम्मेदारी सँभालने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निधि मलिक और रामनिवास शर्मा का तबादला दिल्ली से जम्मू कश्मीर किया गया है. वहीं 2007 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ रश्मि सिंह का ट्रांसफर जम्मू कश्मीर से दिल्ली किया गया है. गृह मंत्रालय के आदेश पर आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर आठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर (Etv bharat) आप सरकार में सुर्खियों में रहे हैं राजशेखर
बता दें गत वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने सर्विसेस के अधिकार को लेकर दिल्ली सरकार के पक्ष में अपना फैसला दिया था, तब दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इन्हीं राजशेखर को हटाने का आदेश जारी कर दिया था. हालांकि कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए जब अध्यादेश आया उसके बाद उपराज्यपाल ने मंत्री के फैसले को पलट दोबारा राजशेखर को अपना कार्यभार संभालने का आदेश जारी कर दिया था. जिसके बाद वह अपने पद पर बने हुए थे.
दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सीईओ उदित प्रकाश राय के खिलाफ फर्जीवाड़े के मामले में राजशेखर ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक पत्र के आधार पर शुरुआती जांच करने के बाद विभाग के विशेष सचिव राजशेखर ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था. आईएएस अधिकारी राजशेखर ने ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में करोड़ों रुपये से रेनोवेशन के मामले की जांच की थी और अपनी रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंपी थीं. इसके अलावा सरकार में घोटाले की कई शिकायतों की जांच हुई राजशेखर कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: आईएएस अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर को बड़ी राहत, सेवा कदाचार के आरोप में जांच समिति ने दी क्लीन चिट