बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सक्षमता उत्तीर्ण 73000 शिक्षक नहीं बन पाएंगे विशेष शिक्षक, जानिए क्या है वजह - BIHAR NIYOJIT TEACHER

सक्षमता में पास 73000 शिक्षक बुधवार 20 नवंबर को विशेष टीचर नहीं बन पाएंगे. इस बारे में शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया. पढ़ें-

ETV Bharat
73000 शिक्षक नहीं बन पाएंगे विशिष्ट शिक्षक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2024, 7:33 PM IST

पटना : बिहार सरकार बुधवार 20 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सक्षमता-1 के उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र देने जा रही है. लेकिन सक्षमता उत्तीर्ण 73000 शिक्षक विशिष्ट शिक्षक नहीं बन पाएंगे. इस परीक्षा में 1.87 लाख नियोजित शिक्षक सफल हुए थे, लेकिन नियुक्ति पत्र सिर्फ 1.14 लाख शिक्षकों को ही मिलेगा. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित करके सक्षमता वन के सफल 1.14 लाख नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

73000 शिक्षक नहीं बन पाएंगे विशिष्ट शिक्षक : शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बुधवार को पटना के अधिवेशन भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 200 शिक्षकों को विशेष शिक्षक का नियुक्ति पत्र देंगे. सक्षमता प्रथम में 1.87 लाख शिक्षक सफल हुए थे, ऐसे में सिर्फ 1.14 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने के सवाल पर कहा कि इतने ही शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो पाया है.

''डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कुछ दिक्कतें आ गई है. कई के जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं हो पाए हैं. ऐसे में जैसे-जैसे इन शिक्षकों का जरूर डॉक्यूमेंट उपलब्ध होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी, इन्हें भी विशिष्ट शिक्षक की नियुक्ति पत्र दे दी जाएगी.''-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार

विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ नहीं: शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब तक सफल शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं होगा, विशेष शिक्षक का नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा. ऐसे में 73000 सक्षमता के सफल अभ्यर्थियों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा. यह सफल नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक नहीं बन पाएंगे. शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र मिलेगा, उन्हें पूर्व की सेवाओं का कोई सेवन निरंतरता का लाभ नहीं मिलेगा.

''नियोजित शिक्षक विशेष शिक्षक बनते हुए पहली बार सरकारी कर्मी बना रहे हैं. ऐसे में प्रोबेशन की भी सीमा अवधि होगी और सरकारी कर्मी के सेवा का जो प्रावधान है, वह इन शिक्षकों पर नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही लागू होना शुरू हो जाएगा.''- सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details