बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 70वीं मेंस परीक्षा की तारीखों का ऐलान, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल - 70TH BPSC MAINS EXAM

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है. कब से कर सकते हैं आवेदन और परीक्षा कब से शुरू है, जानें.

70th BPSC Mains exam date
BPSC 70वीं मेंस परीक्षा की तारीखों का ऐलान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 2:39 PM IST

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 70वीं मेंस परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा का आयोजन पटना में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रीलिम्स के सफल अभ्यर्थी 21 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं.

70वीं मेंस की परीक्षा की तारीख घोषित: आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर प्रीलिम्स के सफल अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 21 जनवरी को प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें 21581 अभ्यर्थी सफल हुए थे. यही सफल अभ्यर्थी मेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.

70वीं मेंस परीक्षा की तारीखों का ऐलान (ETV Bharat)

कब से कब तक करें आवेदन: बीपीएससी ने बताया है कि 21 फरवरी से सफल अभ्यर्थी मेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 17 मार्च है. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि फॉर्म भरते समय सभी मांगी गई जानकारी को भरने के बाद अच्छे से एक बार पढ़ ले. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर ले कि फॉर्म भरने में कहीं कोई त्रुटि नहीं रही है. उसके बाद ही फाइनल सबमिट बटन को क्लिक करें.

जानिए किस दिन कौन सी परीक्षा:बीपीएससी ने बताया है कि मेंस परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी जिसमें 25 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा है. प्रथम पाली में सामान्य हिंदी और द्वितीय पाली में निबंध की परीक्षा है. 26 अप्रैल को एक पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा है और 28 अप्रैल को भी एक पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा है.

70वीं मेंस परीक्षा की तारीखों का ऐलान (ETV Bharat)

30 अप्रैल को आखिरी एग्जाम: 29 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा है जिसमें प्रथम पाली में सिविल सर्विसेज के ऐच्छिक विषय की परीक्षा है और द्वितीय पाली में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए ऐच्छिक विषय की परीक्षा है. 30 अप्रैल को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के पद के लिए ऐच्छिक विषय की परीक्षा है.

933 परीक्षा केंद्रों पर प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन: गौरतलब है कि 70वीं सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के अंदर 2135 पदों पर वैकेंसी आई हुई है. इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को प्रदेश के कुल 933 परीक्षा केंद्रों पर किया.

पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर पुनर्परीक्षा: 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें एक परीक्षा केंद्र बापू परिसर की परीक्षा कैंसिल हो गई. ऐसे में 13 दिसंबर को 911 परीक्षा केंद्र की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हुआ और एक परीक्षा केंद्र बापू परिसर की पुनर्परीक्षा 4 जनवरी को पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.

पटना हाईकोर्ट में है मामला: गर्दनीबाग में 2 महीने से अधिक समय से अभ्यर्थी इस पूरी परीक्षा को कैंसिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि यह परीक्षा कैंसिल नहीं होगी. हालांकि यह मामला पटना हाईकोर्ट में भी लंबित है.

ये भी पढ़ें

'सीएम नीतीश ने दीपक सर को री-एग्जाम की बात कह दी है', बोले खान सर- पर्याप्त साक्ष्य हैं

'अगर जांच हुई तो ट्रेजरर की नौकरी चल जाएगी', बोले खान सर- एक ही मांग री-एग्जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details