पटना:बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 70वीं मेंस परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा का आयोजन पटना में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रीलिम्स के सफल अभ्यर्थी 21 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं.
70वीं मेंस की परीक्षा की तारीख घोषित: आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर प्रीलिम्स के सफल अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 21 जनवरी को प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें 21581 अभ्यर्थी सफल हुए थे. यही सफल अभ्यर्थी मेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कब से कब तक करें आवेदन: बीपीएससी ने बताया है कि 21 फरवरी से सफल अभ्यर्थी मेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 17 मार्च है. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि फॉर्म भरते समय सभी मांगी गई जानकारी को भरने के बाद अच्छे से एक बार पढ़ ले. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर ले कि फॉर्म भरने में कहीं कोई त्रुटि नहीं रही है. उसके बाद ही फाइनल सबमिट बटन को क्लिक करें.
जानिए किस दिन कौन सी परीक्षा:बीपीएससी ने बताया है कि मेंस परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी जिसमें 25 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा है. प्रथम पाली में सामान्य हिंदी और द्वितीय पाली में निबंध की परीक्षा है. 26 अप्रैल को एक पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा है और 28 अप्रैल को भी एक पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा है.
30 अप्रैल को आखिरी एग्जाम: 29 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा है जिसमें प्रथम पाली में सिविल सर्विसेज के ऐच्छिक विषय की परीक्षा है और द्वितीय पाली में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए ऐच्छिक विषय की परीक्षा है. 30 अप्रैल को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के पद के लिए ऐच्छिक विषय की परीक्षा है.