उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी सहित 7 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद, देखें लिस्ट - TRAIN CANCELLED

महाकुंभ में स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए कई नियमित ट्रेनों को रद किया गया है.

ट्रेन
ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 9:46 AM IST

आगरा: महाकुंभ में स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए कई नियमित ट्रेनों को रद किया गया है. भारतीय रेलवे ने मंगलवार को गाड़ी संख्या 11901-11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कैंट पैसेंजर, गाड़ी संख्या 12195-96 आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 64955 आगरा कैंट-टूंडला मेमू गाड़ी, 64623 आगरा कैंट-मैनपुरी पैसेंजर, गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर हावड़ा को 28 फरवरी तक रद किया है.


उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ में तीर्थ यात्रियों के भारी आवागमन के चलते स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर भीड़ की स्थिति को देखकर ही ट्रेनों को तुरंत रवाना किया जा रहा है. इसके लिए कई नियमित और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है.

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा रेल मंडल की बात करें तो भरतपुर के डीग-सूबेदारगंज महाकुंभ मेला स्पेशल गाड़ी को संचालित किया है, जो डीग स्टेशन से शाम सवा छह बजे चलकर गोवर्धन, मथुरा होकर सात साढ़े आठ बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची. इसमें बड़ी संख्या में यात्री महाकुंभ जाने के लिए रवाना हुए. मंडल में महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को लगातार संचालित किया जा रहा है.


टूंडला से भी दस ट्रेनें रद्द:कुंभ के लिए रेल यात्रियों की भारी भीड़ देखकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें ही रेल प्रशासन ने टूंडला से जाने वाली 10 मेमू पैसेंजर ट्रेन को 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया है.

इसमें टूंडला-दिल्ली, टूंडला-इटावा, कानपुर और आगरा आने-जाने वाली हैं. ये सभी ट्रेनों पहली मार्च से पुनः संचालन शुरू किया जाएगा. रुटीन ट्रेनों के अलावा कुंभ स्पेशल ट्रेनों से ट्रैक पर काफी दबाव है. इसके साथ ही रेल प्रशासन ने ट्रैक पर दबाव कम करने के लिए अप व डाउन की चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसमें लिच्छवी एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल तक, कानपुर सेंट्रल व डाउन की कालिंदी एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज तक रद्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details