फिरोजाबाद: चूड़ियों के शहर से मशहूर फिरोजाबाद में एक और मिनी औद्योगिक एरिया की स्थापना का काम शुरू हो गया है. यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को टूंडला के ग्राम रूधऊ मुस्तकिल में मिनी औद्योगिक केंद्र का भूमि पूजन और शिलान्यास किया.इस मिनी क्षेत्र में कुल 62 प्लॉट होंगे, जिन्हें उद्यमियों को 99 वर्ष की लीज पर दिया जाएगा.
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से उद्योगपति यहां उद्योग लगाने में रुचि दिखा रहे हैं.आने वाले समय में उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान का ग्रोथ इंजन बनेगा.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़ें -भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में क्रांति लाएगी NIFT की खास किताब, जानें खासियत - NIFT RAEBARELI
मंत्री ने बताया कि इस मिनी औद्योगिक क्षेत्र में 540 से लेकर 1110 वर्ग मीटर तक के प्लॉट उपलब्ध होंगे. उद्यमियों को 99 वर्ष के पट्टे पर प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. यहां उद्योग लगाने के लिए ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. इस क्षेत्र में 19.46 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है. जिन्हें केवल औद्योगिक गतिविधियां ही की जा सकेंगी.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, इस औद्योगिक क्षेत्र से जिले में विकास की गति तेज होगी. उच्च कानून व्यवस्था के कारण उत्तर प्रदेश में अब औद्योगिकीकरण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और राज्य में 40 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आना बड़ी उपलब्धि है. इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र में भी विकास के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें बटेश्वर, रपड़ी और अन्य स्थलों का विकास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -बुंदेलखंड का कायाकल्प; योगी सरकार ने दी लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात, झांसी-जालौन को जोड़ेगा - JHANSI AND JALAUN LINK EXPRESSWAY