नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस कीदक्षिणी रेंज पुलिस ने अपराध के खिलाफ विशेष अभियान ऑपरेशन वज्रपात के तहत केवल 20 में दिनों में 600 से अधिक वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसमें सार्वजनिक जगहों पर अपराध करने वाले 215 अपराधी शामिल हैं. इसके अलावा 95 NDPS अधिनियम के मामले एवं 200 किलोग्राम से अधिक गांजा और अन्य अवैध ड्रग्स जब्त किए गए हैं.
साथ ही तस्करी के लिए लाए गए 98 हथियार एवं 91 कारतूस भी जब्त किए गए. वहीं, अवैध तरीके से शराब की तस्करी करने वाले 149 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 11,700 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की गई है. जबकि, 131 आदतन अपराधियों को पकड़ा गया है. इसके साथ 19 दिन में बीएनएसएस की धारा के तहत 4,270 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
सर्दन रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुमार जैन ने बताया कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से, 'ऑपरेशन वज्रपात' नामक एक विशेष अभियान 26 नवंबर से शुरू किया गया है. यह तीन सप्ताह तक चलने वाले विशेष अभियान में 15 दिसंबर तक तस्करी, अवैध हथियारों, शराब तस्करी, और सार्वजनिक अपराध में शामिल बदमाशों पर कार्रवाई की गई है. ऑप्स वज्रपात को आगामी दिल्ली चुनाव को देखते हुए शुरू किया गया है.
दिल्ली पुलिस की ऑपरेशन वज्रपात से अपराधियों में दहशत (ETV BHARAT) ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुमार जैन ने बताया कि दक्षिण और दक्षिण-पूर्व जिलों के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली है. सिर्फ तीन सप्ताह में 600 से अधिक वांटेड बदमाश गिरफ्तार किए गए है, जिसमें 215 सार्वजनिक अपराधी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 15 पैरोल जंपर जो अधिक गंभीर मामलों में वांटेड थे, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है. नशीले पदार्थों की तस्करी मामले 95 ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: